नॉर्थ ईस्ट डायरीः असम पुलिस गोलीबारी मामले की सीबीआई जांच के आदेश
The Wire
इस हफ्ते नॉर्थ ईस्ट डायरी में असम, मणिपुर और मेघालय के प्रमुख समाचार.
गुवाहाटी/डिब्रूगढ़/शिलॉन्ग/इम्फाल: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने शनिवार को बताया कि दरांग जिले में हुई पुलिसिया गोलीबारी की घटना की सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए और हमें पता लगाना है कि शांति से अतिक्रमण हटाने को लेकर संगठन के साथ हुए एक स्पष्ट समझौते के बाद भी किसने दस हजार लोगों को जुटाया.’
उन्होंने आगे कहा, ’27 घायल पुलिसकर्मियों में दो या तीन मुस्लिम थे जो अस्पताल में भर्ती हैं. बेदखली का यह अभियान एक सहमति के साथ शुरू किया गया था कि भूमिहीनों को भूमि नीति के अनुसार प्रत्येक को 2 एकड़ प्रदान किया जाएगा और प्रतिनिधि राजी हुए थे. मैं वाम झुकाव वाले लोगों से अपील करता हूं कि वे असमिया लोगों की आवाज उठाएं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘यह बेदखली अभियान जरूरी था. यह रातोंरात नहीं किया गया. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल मुझसे मिला था और उन्होंने भूमिहीनों को भूमि आवंटन पर सहमति व्यक्त की थी. 27,000 एकड़ भूमि का उपयोग सही तरीके से किया जाना था. एक मंदिर था, जिस पर भी लोगों ने अतिक्रमण किया था.’