नॉर्थईस्ट डायरीः नगालैंड में देश की पहली विपक्ष रहित सरकार, विपक्षी दल सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल
The Wire
इस हफ्ते नॉर्थ ईस्ट डायरी में नगालैंड, मणिपुर,अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम, मिज़ोरम और त्रिपुरा के प्रमुख समाचार.
इम्फाल/अगरतला/गुवाहाटी/शिलॉन्ग/आइजॉल/कोहिमाः नगालैंड देश का पहला राज्य बन गया है, जहां विधानसभा में कोई विपक्ष नहीं है.
द सेंटिनल की रिपोर्ट के मुताबिक, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) विधायक वाईएम योलो कोन्यक के नौ फरवरी को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेते ही राज्य में सर्वदलीय सरकार बन गई.
इस तरह राज्य में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों ने एकजुट होकर देश की पहली विपक्ष रहित सरकार बनाई ताकि केंद्र, नगा संगठनों और विभिन्न समूहों के बीच नगा राजनीतिक मुद्दों को आगे बढ़ाया जा सके.
असम और नगालैंड के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने कोहिमा में राजभवन में एक सादे समारोह में कोन्याक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
More Related News