नॉर्टन यूके में विकसित करेगा अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
NDTV India
नॉर्टन मोटरसाइकिल ने हाल ही में एक सरकारी योजना के माध्यम से एक महत्वपूर्ण निवेश जीता है और परियोजना जीरो एमिशन नॉर्टन (ज़ेन) के तहत इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल विकसित करने के लिए उसी का उपयोग करने की योजना है.
टीवीएस मोटर कंपनी के स्वामित्व वाली यूके स्थित नॉर्टन मोटरसाइकिल ने अपने यूके प्लांट में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को डिजाइन और विकसित करने की योजना की घोषणा की है, इसके लिए इसे एडवांस्ड प्रोपल्शन सेंटर 19 (एपीसी) से फंडिंग प्राप्त हुई है, जो एक सरकारी योजना है जो ऑटोमोटिव क्षेत्र में कंपनियों की सहायता करती है. कम कार्बन गतिशीलता विकल्पों में निवेश, डिजाइन और निर्माण करने के लिए, यानी इलेक्ट्रिक वाहन. नॉर्टन की टीम का कहना है कि वह पारंपरिक नॉर्टन मोटरसाइकिल डिजाइन के डीएनए को परिष्कृत करेगी, नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर इनोवेशन और डिजिटल सॉल्यूशन के माध्यम से आधुनिकता भरे फीचर्स दिये जाएंगे.