
नॉनवेज छोड़कर अब पूरी तरह Vegetarian बन चुके हैं ये सितारे, इस लिस्ट में बिग बी सहित कई बड़े सितारों का नाम है शामिल
ABP News
Bollywood के एक्टर्स फिटनेस और डाइट के मामले में युवाओं का इंस्पिरेशन होते हैं. क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के बहुत से सितारे नॉनवेज चाव से खाने के बावजूद अब वेज डाइट पर हैं.
Bollywood celebrities who gave up non-veg and turned vegetarian: जब बात फिटनेस और डाइट की हो तो बॉलीवुड के एक्टर्स को ज्यादातर लोग अपना रोल मॉडल मानते हैं. वे क्या खाते-पीते हैं, इस पर भी सभी की नजर रहती है. चूंकि लगभग सभी एक्टर्स जिम जाते हैं ऐसे में उनका मेन प्रोटीन सोर्स नॉन-वेज ही कहा जाता है. पर क्या आप जानते हैं आपके फेवरेट शाहिद कपूर, रितेश देशमुख, आर माधवन और कंगना रनौत जैसे एक्टर्स एक समय नॉन-वेज चाव से खाते थे पर अब उसे हाथ भी नहीं लगाते. यही नहीं कंगना रनौत ने तो डेयरी प्रोडक्ट्स भी त्याग दिए. हालांकि इनमें से बहुत से सितारे यह मानते हैं कि नॉनवेज रेलिश करने के बावजूद उसे छोड़ना आसान नहीं था लेकिन स्ट्रांग विलपावर के दम पर वे ऐसा कर पाए.More Related News