
नैनीताल: सरकारी स्कूल के शिक्षकों पर कक्षा 8वीं के छात्र को डंडे से पीटने का आरोप, पिता ने की कार्रवाई की मांग
ABP News
उत्तराखंड में सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों पर कक्षा 8 के छात्र को डण्डे से बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. छात्र के पिता ने मुख्य शिक्षाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.
नैनीताल: उत्तराखंड में एक सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों पर मामूली सी बात को लेकर कक्षा 8 के छात्र को डण्डे से बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. मामला तब सामने आया जब छात्र के पिता ने मुख्य शिक्षाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई होने तक बच्चे को स्कूल नहीं भेजने का बात की.
दरअसल, नैनीताल के ओखलकांडा विकासखंड के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंनपोखरा में कक्षा 8 में अध्यनरत एक छात्र के साथ शिक्षकों ने बेदर्दी से पिटाई कर दी. छात्र के पिता ने जिला मुख्य शिक्षाधिकारी को पत्र लिखकर मामले में जांच करने को कहा है. मामला चार दिन पहले का बताया जा रहा है. पीड़ित छात्र के पैर में चोट दिखने के बाद छात्र के पिता ने शिकायत पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की. पीड़ित के पिता ने शिकायत करते हुए कहा कि प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान और शिक्षक अशोक सक्सेना ने मामूली बात पर उसके बेटे को बेरहमी से पीट दिया.