
नेहा भसीन संग मिथुन चक्रवर्ती ने हिलाई ऐसी कमरिया, बिना पलक झपकाए देखती रह गई ऑडियन्स !
ABP News
रिएलिटी शो हुनरबाज़ के मंच पर बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने सिंगर नेहा भसीन संग जमकर डांस किया है.
बॉलीवुड सिंगर और बिग बॉस फेम नेहा भसीन की रिएलिटी शो हुनरबाज़ के सेट पर धमाकेदार एंट्री होने जा रही है. हुनरबाज़ के मंच पर नेहा भसीन अपने दिलकश अंदाज़ से महफिल लूटती नजर आएंगी. नेहा भसीन के सभी जज मिथुन चक्रवर्ती, करण जौहर और परिणीति चोपड़ा संग जमकर मस्ती करती नजर आने वाली हैं. इस बीच सेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.
दरअसल, मेकर्स ने हुनरबाज़ के इस स्पेशल एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. चंद सेकेंड के इस वीडियो में शो के सेट पर सिंगर धमाकेदार एंट्री करती नजर आ रही हैं. इसके बाद वीडियो नेहा भसीन और मिथुन चक्रवर्ती प्रियंका चोपड़ा के फेमस सॉन्ग 'राम चाहे लीला चाहे' सॉन्ग पर जमकर नाचते दिख रहे हैं. वीडियो में मिथुन दा नेहा भसीन संग कमाल के मूव्स करते दिख रहे हैं. वहीं दर्शक इस परफॉर्मेंस को देख तालियां बजाते नजर आ रहे हैं.