
नेहा भसीन के भाई ने यूक्रेन से आई गर्लफ्रेंड के साथ रचाई शादी, युद्ध के बीच आईं थीं भारत
ABP News
सिंगर नेहा भसीन के भाई अनुभव की शादी हो गई है. नेहा के भाई अनुभव ने अपनी यूक्रेनी गर्लफ्रेंड से शादी की है.
सिंगर नेहा भसीन बिग बॉस के बाद से हर जगह छा गई हैं. अपने गानों के साथ गेम खेलने के तरीके की वजह से हमेशा उनकी तारीफ होती है. नेहा भसीन के भाई अनुभव भसीन शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने अपनी यूक्रेनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है. अनुभव गर्लफ्रेंड अन्ना होरोदेत्स्का के साथ सात फेरे ले चुके हैं. अनुभव की गर्लफ्रेंड ने रुस और यूक्रेन के युद्ध के बीच कीव से पलायन किया था. नेहा के भाई की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
अनुभव ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने फैमिली फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरे फेवरेट लोग एक फ्रेम में. वहीं पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए अनुभव ने लिखा- हमारी जर्नी पहले दिन से ही बहुत क्रेजी रही है मगर साथ में हमने हर परेशानी को पार कर लिया है. बेबी तुम्हारे साथ नई लाइफ शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. वेलकम होम.