
नेहा कक्कड़ ने भाई और पति के साथ ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ गाने पर किया डांस, बार-बार देखा जा रहा Video
NDTV India
हाल ही में टोनी कक्कड़ का नया गाना ‘साथ क्या निभाओगे’ रिलीज हुआ है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
हाल ही में टोनी कक्कड़ का नया गाना ‘साथ क्या निभाओगे' (Saath Kya Nibhaoge) रिलीज हुआ है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसके म्यूजिक वीडियो में सोनू सूद और निधि अग्रवाल नजर आए हैं और इस गाने के साथ गाने के ओरिजिनल सिंगर अलताफ राजा ने भी एक जबरदस्त कमबैक किया है. यह गाना इन दिनों लोगों के बीच छाया हुआ है. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इस गाने पर डांस कर रहे हैं.More Related News