![नेहा कक्कड़ का थ्रोबैक Video हुआ वायरल, कनाडा में 'काला चश्मा' गाने पर यूं किया था परफॉर्म](https://c.ndtvimg.com/2021-04/c2bvp1eg_neha-kakkar_625x300_28_April_21.jpg)
नेहा कक्कड़ का थ्रोबैक Video हुआ वायरल, कनाडा में 'काला चश्मा' गाने पर यूं किया था परफॉर्म
NDTV India
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का यह थ्रोबैक वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. सिंगर को वीडियो में देखा जा सकता है कि वो नीले रंग के आउटफिट में स्टेज पर काला चश्मा सॉन्ग पर परफॉर्म कर रही हैं.
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) उन सितारों में से हैं, जिनका सिक्का सोशल मीडिया पर खूब चलता है. उनकी तस्वीरें हों या वीडियो आते ही वायरल हो जाते हैं. नेहा कक्कड़ सिर्फ सिंगिंग के लिए ही नहीं बल्कि डांस के लिए भी खास पहचान रखती हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) देश के साथ-साथ विदेशों में भी लाइव कंसर्ट के जरिए धमाल मचाती हैं. इस कड़ी में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कनाडा में परफॉर्मेंस दे रही हैं. उनके कंसर्ट में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी थी.More Related News