![नेशनल हाईवे पर स्पीड लिमिट बढ़कर हो सकती है 140 किमी/घंटा - नितिन गडकरी](https://c.ndtvimg.com/2021-02/n2j4iffo_delhidehradunexpressway650_625x300_11_February_21.jpg)
नेशनल हाईवे पर स्पीड लिमिट बढ़कर हो सकती है 140 किमी/घंटा - नितिन गडकरी
NDTV India
नितिन गडकरी ने कहा कि नेशनल हाईवे पर स्पीड लिमिट में जल्द बढ़ोतरी की जा सकती है और सड़कों पर रफ्तार बढ़ाने के लिए संसद में 1 बिल पेश किया जाने वाला है.
सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय जल्द ही नेशनल हाईवे पर अधिकतम रफ्तार की सीमा यानी स्पीड लिमिट को बढ़ाकर 140 किमी/घंटा कर सकता है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नेशनल हाईवे पर स्पीड लिमिट में जल्द बढ़ोतरी की जा सकती है और भारतीय सड़कों पर रफ्तार बढ़ाने के लिए संसद में जल्द एक बिल पेश किया जाने वाला है. हालांकि इस फैसले से पहले सरकार को उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय को इसके लिए राज़ी करना होगा. हाल में मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार के एक फैसले पर रोक लगा दी है जहां नेशनल हाईवे पर स्पीड लिमिट 120 किमी प्रति घंटा करने का फैसला लिया गया था. बेंच ने पाया कि बेहतर इंजन तकनीक और सड़कों के लिए अच्छी व्यवस्था के बावजूद वाहन चालकों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन में कोई सुधार नहीं आया है.