
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व प्रमुख ‘आध्यात्मिक गुरु’ की सलाह पर लेती थीं फैसला: सेबी
The Wire
बाजार नियामक सेबी की जांच में पता चला कि देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण नियमों का उल्लंघन करते हुए बाज़ार के वित्तीय अनुमानों, व्यावसायिक योजनाओं और बोर्ड के एजेंडा सहित महत्वपूर्ण जानकारियां हिमालय के एक कथित आध्यात्मिक गुरु के साथ साझा करती थीं. इस आध्यात्मिक शख़्स से वह बीते 20 सालों से मार्गदर्शन ले रही थीं.
नई दिल्लीः बाजार नियामक सेबी की जांच में देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व प्रमुख को एक आध्यात्मिक गुरु के साथ गोपनीय जानकारी साझा करने और एक्सचेंज से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों में उनकी सलाह लेने का दोषी पाया गया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने बताया कि एनएसई की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चित्रा रामकृष्ण ने नियमों का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए बाजार के वित्तीय अनुमानों, व्यावसायिक योजनाओं और बोर्ड के एजेंडा सहित महत्वपूर्ण जानकारियां हिमालय के एक कथित आध्यात्मिक गुरु के साथ साझा की थीं.
सेबी ने जारी आदेश में कहा, ‘एनएसई की वित्तीय और कारोबारी योजनाएं साझा करना एक ऐसी गतिविधि है, जिससे स्टॉक एक्सचेंज की नींव हिल सकती है.’
सेबी ने रामकृष्ण, एनएसई और अन्य शीर्ष पूर्व अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है.