नेशनल कांफ्रेंस के नेता की हत्या मामले में संदिग्ध का कबूलनामा वायरल, पुलिस जांच में जुटी
ABP News
दिल्ली पुलिस ये वेरीफाई कर रही है कि हरमीत सिंह के फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड किया गया 5 पेज का लेटर सच में हरमीत सिंह का कबूलनामा और सुसाइड नोट है या फिर पुलिस जांच को भटकाने का कोई नया पैंतरा.
नई दिल्ली: त्रिलोचन सिंह वजीर हत्याकांड में एक संदिग्ध के कथित फेसबुक प्रोफाइल पर कबूल नाम आया है. जिसकी जांच में दिल्ली पुलिस जुट गई है. संदिग्ध हरमीत सिंह के बताए जा रहे इस फेसबुक अकाउंट में एक कबूलनामा पोस्ट किया गया है. ये अकाउंट सोशल मीडिया पर वायरल है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि वो अभी इस बात की भी जांच कर रहे है कि ये फेसबुक अकाउंट हरमीत का है या नहीं. कही ये अकाउंट जांच को भटकाने के लिए हत्या के बाद तो नहीं खोला गया. इस कबूलनामे की सच्चाई तो पुलिस की मुकम्मल तफ्तीश के बाद ही सामने आएगी. क्राइम ब्रांच सूत्रों ने कहा है कि उन्होंने जम्मू में हरप्रीत और हरमीत के बेटे से भी पूछताछ की है. इस कबूलनामे में लिखा है.....मैं हरप्रीत सिंह के घर रमेश नगर रुका हुआ था. यहां टीएस वजीर कनाडा जाने के लिए एक दिन एडवांस आ गए.More Related News