![नेविगेशन के लिए नहीं चाहिए इंटरनेट, Offline मोड में ऐसे चलाएं Google Maps](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/06/98c65b07839d455d25f686dc2d906a22_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नेविगेशन के लिए नहीं चाहिए इंटरनेट, Offline मोड में ऐसे चलाएं Google Maps
ABP News
जब आपके फोन में इंटरनेट काम न कर रहा हो, ऐसे में गूगल मैप्स पर नेविगेट करने में समस्या का सामना करना पड़ता है. यहां हम आपको बिना इंटरनेट गूगल मैप्स इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं.
हम सभी के स्मार्टफोन में गूगल मैप्स मौजूद है. किसी भी नई जगह जाने के लिए अब हमें लोगों से पूछने की जरूरत नहीं होती, बस गूगल मैप्स ही काफी है. लेकिन इसके लिए फोन में इंटरनेट का होना बेहद जरूरी है. कई बार नेट पैक खत्म हो जाने या नेटवर्क की समस्या के चलते हमारे पास इंटरनेट नहीं होता. ऐसे में गूगल मैप्स कैसे चलेगा? यहां हम आपको गूगल मैप्स (Google Maps) को ऑफलाइन इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं.
दरअसल, गूगल मैप्स पर आपको सुविधा दी जाती है कि आप किसी भी लोकेशन या एरिया को सेव कर पाएं. हालांकि यह काम आपको उस समय ही निपटाना होगा, जब फोन में इंटरनेट चल रहा है. बाद में इस सेव किए गए डेटा का इस्तेमाल आप ऑफलाइन मोड में कर सकते हैं. यह तरीका एंड्रॉइड और iOS दोनों स्मार्टफोन्स पर करता है. आइए जानते हैं इसका तरीका.