नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद खौफ में गांव वाले, खुद तोड़ रहे हैं अपना आशियाना
ABP News
सीतापुर में सरयू नदी का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते गांव वाले तनाव में हैं. यही नहीं सरकार द्वारा बाढ़ से निपटने के इंतजाम भी नाकाफी साबित हो रहे हैं. बल्कि यूं कहा जाए कि, काफी काम अबतक नहीं हो पाया है.
सीतापुर: शनिवार को नेपाल से बैराजों में करीब 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने का खौफ सीतापुर में देखा जाने लगा है. कहते हैं कि इंसान की जिन्दगी बीत जाती है एक आशियाना बनाने में, लेकिन सीतापुर के बाढ़ और कटान प्रभावित इलाके के बासिंदों की बेबसी देखिये कि उन्हें अपने ही हाथों से आशियाने को तोडना पड़ रहा है. वह अपना यह आशियाना विकराल होती सरयू नदी के खौफ में तोड रहे हैं. सीतापुर के कई इलाकों में सरयू कटान कर रही है तो कुछ इलाकों में उफनाने लगी है. लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर होने लगे हैं. समय से पूरी नहीं हो पा रही हैं परियोजनाएंMore Related News