
नेपाल विमान हादसा: अधिकारियों ने कहा- किसी के बचने की संभावना नहीं, चार भारतीय समेत 22 लोग थे सवार
The Wire
नेपाल की सेना ने सोमवार को बताया कि रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुए यात्री विमान का मलबा मस्टांग ज़िले में मिला है. विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे. कनाडा में निर्मित यह विमान पोखरा से मध्य नेपाल स्थित मशहूर पर्यटक शहर जोमसोम की ओर जा रहा था.
नेपाल की सेना ने सोमवार को बताया कि रविवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुए यात्री विमान का मलबा नेपाल के मस्टांग जिले में मिला है. विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों सहित कुल 22 लोग सवार थे. कनाडा में निर्मित यह विमान पोखरा से मध्य नेपाल स्थित मशहूर पर्यटक शहर जोमसोम की ओर जा रहा था. Crash site: Sanosware, Thasang-2, Mustang pic.twitter.com/OcN93N1Qyb Further detail information of rescue efforts can be obtained from Rescue Coordination Center (RCC) at Kathmandu Airport. Contact number- 01-4113000.
विमान के लापता होने के करीब 20 घंटे बाद सोमवार सुबह दुर्घटनास्थल का पता चला. — NASpokesperson (@NaSpokesperson) May 30, 2022 — NASpokesperson (@NaSpokesperson) May 30, 2022
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल ने कहा, ‘हमें संदेह था कि विमान में सवार सभी यात्रियों की जान चली गई है. हमारे प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि विमान दुर्घटना में कोई नहीं बच सकता था, लेकिन आधिकारिक बयान बाकी है.’
‘माय रिपब्लिक’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, घटनास्थल पर पहुंचे इंदा सिंह ने बताया कि विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. समाचार पत्र ने सिंह के हवाले से कहा, ‘विमान में सवार सभी लोग मृत मिले हैं. शव शिनाख्त करने की स्थिति में हैं.’