नेपाल विदेश में रह रहे अपने लोगों से मदद मांगने को क्यों है मजबूर?
BBC
श्रीलंका की तरह ही नेपाल के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है, उसके विदेशी मुद्रा भंडार में सिर्फ़ छह महीने के भुगतान की ही रक़म बची हुई है.
दक्षिण एशिया में श्रीलंका की अर्थव्यवस्था बड़े ही कठिन दौर से गुज़र रही है. वहीं इसी कड़ी में एक और दक्षिण एशियाई और भारत के बेहद क़रीबी देश का नाम जुड़ता नज़र आ रहा है.
नेपाल की अर्थव्यवस्था में हालिया दिनों में काफ़ी गिरावट दर्ज की गई है और श्रीलंका की तरह ही नेपाल में भी इसके लिए विदेशी मुद्रा भंडार को ज़िम्मेदार माना जा रहा है.
विदेशी मुद्रा की कमी से निपटने के लिए देश के वित्त मंत्री ने विदेश में रह रहे नेपाली लोगों से देश के बैंक अकाउंट में विदेशी मुद्रा जमा करने की अपील की है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बाद तेज़ी से बढ़ते तेल के दामों और खाद्य वस्तुओं के आसमान छूते दामों ने नेपाल की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है.
कोरोना महामारी का नेपाल पर श्रीलंका की ही तरह काफ़ी बुरा असर पड़ा है क्योंकि इससे उसका पर्यटन उद्योग चौपट हो गया जिसके कारण विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई और उसका व्यापार घाटा भी काफ़ी बढ़ गया.