
नेपाल में भारत की मदद से बन रहीं रेल लाइनों का काम कहां तक पहुंचा?
BBC
भारत और नेपाल के बीच रेलवे लाइन भारत के वित्तीय और तकनीकी सहयोग से बनाई जा रही है. एक रूट का उद्घाटन आज पीएम मोदी और नेपाली पीएम करने जा रहे हैं.
भारत और नेपाल के बीच निर्माणाधीन रेलवे का उद्घाटन शनिवार को दोनों देशों के प्रधानमंत्री करने जा रहे हैं.
नेपाल में भारत के सहयोग से बन रही अंतरदेशीय रेलवे लाइन पर एक बार फिर चर्चा हो रही है.
अधिकारियों के मुताबिक़, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा शनिवार को भारत की यात्रा के दौरान वर्चुएल माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जयनगर-कुर्था रेल सेवा का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे.
इस परियोजना में भारत ने रेल लाइन बिछाई है जबकि नेपाल ने अपने ख़र्च पर दो ट्रेनें ख़रीदी हैं. डेढ़ साल बाद इस सेवा का उद्घाटन होने जा रहा है.
शनिवार को उद्घाटन के बाद जयनगर-कुर्था रेलवे सेवा रविवार से शुरू हो जाएगी. ये नेपाल के धनुषा ज़िले को भारत के बिहार से जोड़ेगी.