![नेपाल में नई सरकार के गठन पर क्या चल रहा है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/3ADB/production/_118476051_7b57ae05-07b5-47e1-af42-806f327b4986.jpg)
नेपाल में नई सरकार के गठन पर क्या चल रहा है?
BBC
राष्ट्रपति ने कहा है कि नई सरकार बनाने के लिए दो या इससे ज्यादा पार्टियाँ अपना दावा पेश कर सकती हैं.
सोमवार को संसद में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली विश्वास मत हार गए. इसके बाद अब देश में नई सरकार बनाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक़, नई सरकार बनाने का मामला अब पहले से अधिक उलझ गया है. सोमवार को केपी शर्मा ओली के संसद में बहुमत साबित करने में नाकाम रहने के बाद राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने सभी राजनीतिक पार्टियों को कहा कि वे गुरुवार रात नौ बजे तक नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती हैं. राष्ट्रपति ने कहा है कि नेपाल के संविधान के अनुच्छेद 76(2) के मुताबिक़, नई सरकार बनाने के लिए दो या इससे ज़्यादा पार्टियाँ संसद में अपनी संख्याबल के आधार पर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती हैं. नेपाली संसद में मौजूद कुल 232 सांसदों में से 124 ने केपी शर्मा ओली के ख़िलाफ़ वोट दिया और ओली विश्वास मत साबित नहीं कर पाए.More Related News