नेपाल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, भारत से आने वाले इन पर्टयटकों की एंट्री बंद
AajTak
पश्चिमी नेपाल के बैताडी जिले में झूलाघाट सीमा पर चार भारतीय पर्यटकों को रोक दिया गया. कोविड-19 टेस्ट में उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. पिछले कुछ दिनों से नेपाल में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.
नेपाल ने बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर भारत से आने वाले कोविड संक्रमित लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी है. इस क्रम में चार भारतीय पर्यटकों को पश्चिमी नेपाल के बैताडी जिले में झूलाघाट सीमा पर रोक दिया गया.
बैताडी में स्वास्थ्य कार्यालय के सूचना अधिकारी बिपिन लेखक ने कहा कि चार भारतीय नागरिकों में टेस्ट के दौरान कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिन्हें बाद में भारत लौटने के लिए कहा गया. लेखक ने कहा, "हमने भारतीयों के COVID-19 टेस्ट भी तेज कर दिए हैं."
उन्होंने कहा कि भारत से लौटे कई नेपाली नागरिकों में कोरोना संक्रमण की पुषअटि हुई है. अधिकारियों ने उन भारतीय पर्यटकों पर रोक लगा दी है, जो कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं.
बता दें कि बैताडी जिला उच्च जोखिम वाला जिला है, क्योंकि इसकी सीमा पड़ोसी भारत के साथ लगती है. वर्तमान में बैताड़ी में कोरोना वायरस के 31 सक्रिय मामले हैं, जबकि तीन सप्ताह पहले तक एक भी मामला सामने नहीं आया था.
भारत में एक दिन में 12 हजार से अधिक केस
वहीं भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 12,751 नए कोरोनोवायरस संक्रमण सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 4,41,74,650 हो गई है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.