नेपाल में चीन का बड़ा प्लान हुआ ठप, पैसों की आ रही कमी - प्रेस रिव्यू
BBC
चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) परियोजना नेपाल में लगभग अटक सी गई है. पढ़ें आज के अख़बारों की प्रमुख सुर्ख़ियां.
चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) परियोजना नेपाल में लगभग अटक सी गई है.
'द इकोनॉमिक टाइम्स' अख़बार लिखता है कि चीन की इस विशाल परियोजना के कई प्रोजेक्ट्स के फ़ायदे को लेकर स्पष्टता न होने और पैसों की कमी के कारण नेपाल में इसे भारी झटका लगा है.
अख़बार लिखता है कि हाल ही में जब चीन के विदेश मंत्री वांग यी नेपाल के दौरे पर पहुंचे थे तो दोनों देशों के बीच नौ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे जिनमें से कोई भी BRI परियोजना से नहीं जुड़ा हुआ था.
इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि वांग यी के दौरे के दौरान BRI की योजना पर चर्चा तक नहीं हुई क्योंकि नेपाल इस मुद्दे पर ख़ुली बातचीत चाहता है.
अख़बार सूत्रों के हवाले से लिखता है कि नेपाल के नीति निर्माताओं में BRI को लेकर यह शंका है कि इसका रणनीतिक डिज़ाइन कहीं उसे क़र्ज़ के जाल में न फंसा दे.