नेपाल में अमेरिका के 500 मिलियन डॉलर प्रोजेक्ट के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
ABP News
नेपाल में अमेरिका के मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन के एक प्रोजेक्ट का काफी विरोध हो रहा है, जिसे शांत करने के लिए काठमांडू पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागने के अलावा पानी की बौछार की.
अमेरिका द्वारा वित्त पोषित एक प्रोजेक्ट के विरोध में नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्रदर्शन तेज हो गए हैं. जिसे काबू में करने के लिए नेपाल की काठमांडू पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागने के साथ ही पानी की बौछार भी की है. जिसके बाद काठमांडू पुलिस का कहना है कि इसमें कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं.
दरअसल मिलेनियम चैलेंज कॉरपोरेशन (एमसीसी) एक अमेरिकी सरकारी सहायता एजेंसी है. जिसने 2017 में नेपाल में 300 किलोमीटर (187 मील) बिजली ट्रांसमिशन लाइन और एक सड़क सुधार परियोजना के लिए अनुदान में 500 मिलियन डॉलर प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की थी. जिस पर सरकारी अधिकारियों का कहना है कि इस अनुदान को चुकाना नहीं होगा और इसकी कोई शर्त नहीं है, लेकिन विरोधियों का कहना है कि समझौता नेपाल के कानूनों और संप्रभुता को कमजोर करेगा क्योंकि सांसदों के पास बुनियादी ढांचा परियोजना को निर्देशित करने वाले बोर्ड की अपर्याप्त निगरानी होगी.