
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय नागरिक की मौत, दूसरा लापता: यूपी पुलिस
NDTV India
मृतक की पहचान 26 वर्षीय गोविंदा के रूप में की गई है, जो अपने दोस्तों पप्पू सिंह और गुरमीत सिंह के साथ नेपाल गया था. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. हालांकि, पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है और इलाके में गश्त कर रही है.
नेपाल (Nepal) पुलिस की गोली से एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है. उत्तर प्रदेश से सटे भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) पर पहले नेपाल पुलिस से उस व्यक्ति की झड़प हुई, इसके बाद फायरिंग में गोली लगने से वह घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई.More Related News