![नेपाल: कोरोना की दूसरी लहर से बेहाल](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/14F8D/production/_118810958_p09kn883.jpg)
नेपाल: कोरोना की दूसरी लहर से बेहाल
BBC
नेपाल में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. वहां महामारी की दूसरी लहर लोगों की ज़िंदगी पर भारी पड़ रही है और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा रही है.
नेपाल में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. वहां महामारी की दूसरी लहर लोगों की ज़िंदगी पर भारी पड़ रही है और स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा रही है. देश के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दुनिया के नेताओं से अपील की है कि वो नेपाल को जल्द से जल्द वैक्सीन मुहैया करवाएं. नेपाल और ब्रिटेन के एतिहासिक रिश्तों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा है कि ब्रिटेन की ये ख़ास ज़िम्मेदारी है. नेपाल में सिर्फ मई के महीने में पांच लाख से ज़्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं और चार हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. जानकारों का कहना है कि नेपाल में वायरस भारत से फैला है क्योंकि दोनों देशों के बीच सीमा खुली हुई है. देखिए काठमांडू से बीबीसी संवाददाता शालू यादव की ये ख़ास रिपोर्ट. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News