नेपाल के सत्तारूढ़ दल ने प्रधानमंत्री मोदी के लिपुलेख में सड़क विस्तार संबंधी बयान का विरोध किया
The Wire
उत्तराखंड में 30 दिसंबर को एक चुनावी रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार लिपुलेख में सड़क विस्तार करने जा रही है. इसके बाद नेपाल के सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रमुख दल नेपाली कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह मुद्दा दोनों देशों के बीच हुए समझौते के ख़िलाफ़ है. नेपाल लिपुलेख को अपना हिस्सा बताता रहा है.
नई दिल्ली: नेपाल की सत्तारूढ़ पार्टी, नेपाली कांग्रेस, ने लिपुलेख क्षेत्र में सड़क विस्तार की घोषणा के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है. गौरतलब है कि नेपाल ऐसे दावे करता रहा है कि लिपुलेख उसका हिस्सा है.
30 दिसंबर को उत्तराखंड में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार लिपुलेख तक सड़क बना चुकी है और इसका विस्तार और आगे तक किया जा रहा है.
पिछले दो सप्ताह से मोदी के बयान के चलते नेपाल की राजनीति में उबाल आ गया है. हालांकि, नेपाल सरकार ने मामले पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
जबकि शुक्रवार शाम को सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रमुख दल नेपाली कांग्रेस ने काठमांडू के अखबार रिपब्लिक के माध्यम से यह बयान जारी किया है, ‘लिपुलेख में सड़क निर्माण का मुद्दा भारत-नेपाल संयुक्त आयोग के उस समझौते के खिलाफ है, जिसमें सभी द्विपक्षीय मुद्दों को राजनयिक संधि/समझौतों के जरिये हल करने की बात थी. यह आपत्तिजनक है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए.’