
नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा का भारत दौरा, सीमा विवाद पर भी होगी चर्चा?
BBC
भारत-नेपाल के बीच सीमा विवाद भी एक बड़ा मुद्दा है. लिपुलेख के अलावा सुस्ता और कालापानी इलाक़े को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद है.
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा शुक्रवार शाम से अपने तीन दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं. भारत पहुंचने के बाद वह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और यहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.
शनिवार को प्रधानमंत्री देउबा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की और उप राष्ट्रपति एम. वैंकैया नायडू से मुलाकात करेंगे.
जानकारों का कहना है कि प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत यात्रा के दौरान भारत-नेपाल के बीच विवादित सीमा के मुद्दे को लेकर अगर सार्थक बातचीत हो पाती है तो इसे इस दौरे की उपलब्धि माना जाना चाहिए है.
अप्रैल 2018 में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की भारत की आखिरी आधिकारिक यात्रा के बाद से, दोनों देशों ने अपने-अपने देश के नक्शे इस तरह से जारी किए हैं जो एक- दूसरे के लिए अस्वीकार्य हैं.
इसी तरह, भारत ने दो साल पहले धारचूला-लिपुलेक 'लिंक' सड़क का उद्घाटन किया था और हाल ही में जनवरी 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस सड़क को 'विवादित जगह' लिपुलेख तक बढ़ाया जाएगा.