नेपाल का मददगार, 50 लाख की सुपारी, बदन सिंह बद्दो ने कराई संजीव जीवा की हत्या, पुलिस ने दायर की चार्जशीट
AajTak
संजीव जीवा हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसके मुताबिक, पुलिस ने संजीव महेश्वरी जीवा हत्याकांड में बदन सिंह बद्दो के साथ नेपाल के मददगार असलम और लखनऊ के एक मददगार को साजिश रचने का आरोपी बनाया है. जीवा को मारने के लिए शूटर विजय यादव को 50 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी.
बीते 7 जून को लखनऊ कोर्ट में पेशी के दौरान संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसके मुताबिक, संजीव जीवा की हत्या 5 लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो ने करवाई थी. जीवा को मारने के लिए शूटर विजय यादव को 50 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. चार्जशीट में ये भी दर्ज है कि, नेपाल में असलम के जरिए शूटर विजय यादव की बदन सिंह बद्दो से मुलाकात हुई थी.
वसूली को लेकर चल रही थी रंजिश बदन सिंह बद्दो और संजीव जीवा के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में वसूली को लेकर लंबे समय से रंजिश चली आ रही थी. पुलिस ने संजीव महेश्वरी जीवा हत्याकांड में बदन सिंह बद्दो के साथ नेपाल के मददगार असलम और लखनऊ के एक मददगार को साजिश रचने का आरोपी बनाया है. संजीव जीवा माहेश्वरी ने बदन सिंह बद्दो के द्वारा हत्या किए जाने के डर से ही मुजफ्फरनगर कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराने को लेकर अर्जी दी थी.
7 जून को लखनऊ कोर्टरूम में हुई थी हत्या बता दें कि 7 जून 2023 को, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोर्टरूम के भीतर मुख्तार अंसारी के पुराने करीबी माफिया संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या कर दी गई थी. यह हमलावर वकील के रूप में आया था और इस हत्याकांड को लखनऊ पुलिस सिर्फ देखती रह गई. इस हत्याकांड की तस्वीरें भी सामने आईं थीं. कोर्ट परिसर में हथियार लेकर हमलावर आए, पहले एक गोली मारी, फिर कोर्टरूम में भागे, फिर कोर्टरूम में ही गेट पर गोली मारी. इस तरह संजीव जीवा को कुल छह गोलियां मारी गईं थीं.
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.