नेतृत्व बदलने की मांग पर ‘G-23’ के सुर नरम, सोनिया से मिलने के बाद बोले आजाद- 'पार्टी के लिए दिए सुझाव'
ABP News
CWC Meeting: नेतृत्व से नाराजगी का सवाल नहीं तो फिर मीटिंग की जरुरत क्या थी? इस पर गुलाम नबी आजाद ने कहा पार्टी में सुधार के लिए जी 23 की ओर से कुछ सुझाव देने आए थे.
CWC Meeting: यूपी-पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाई गई, लेकिन ‘जी 23’ खेमा संतुष्ट नजर नहीं आया. दो दिनों में बड़े-बड़े नेताओं की दो मीटिंग से देश की राजनीति में हलचल बढ़ गई. सवाल उठने लगा कि क्या कांग्रेस टूट की कगार पर पहुंच गई है? लेकिन फिर सोनिया गांधी एक्टिव हुईं. गुलाम नमी आजाद से मुलाकात फिक्स हुई और मुलाकात के बाद लगता है कि जैसे सारे विवाद भी फिलहाल फिक्स कर लिए गए हैं.
दो दिनों तक जी 23 की दो मीटिंग हुई
More Related News