
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती: इंडिया गेट में जहां जॉर्ज पंचम की मूर्ति थी वहीं लगेगी नेताजी की मूर्ति
BBC
ब्रिटेन के सम्राट जॉर्ज पंचम की वह मूरत 1968 तक इंडिया गेट पर लगी रही थी. मतलब देश के आजाद के होने के दो दशकों से भी अधिक समय तक.
नई दिल्ली के दक्षिणी इलाक़े में अपने फ्लैट में बैठे रेलवे बोर्ड के पूर्व मेंबर डॉ रविन्द्र कुमार ने शुक्रवार को जैसे ही चैनलों पर सुना कि इंडिया गेट की उसी जगह पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति लगेगी जहां पर कभी सम्राट जार्ज पंचम की प्रतिमा लगी थी तो वे अपने बचपन के दिनों में पहुंच गए.
उन्हें वो दिन अच्छी तरह से याद था जब लाल संगमरमर की छतरी के नीचे सम्राट जार्ज पंचम की प्रतिमा हुआ करती थी. उसके ऊपर रात के वक्त एक चालीस-पचास वाट का बल्ब पीली रोशनी बिखेरता था.
डॉ रविन्द्र कुमार तब वो 15 जनपथ पर रहते थे. वे अपने पिता और डॉ अंबेडकर के सहयोगी श्री होती लाल के साथ इंडिया गेट में घूमने के लिए आया करते थे.
ब्रिटेन के सम्राट जॉर्ज पंचम की वह मूर्ति 1968 तक इंडिया गेट पर लगी रही थी. मतलब देश के आजाद के होने के दो दशकों से भी अधिक समय तक.
उसे वहां से हटाने में इतना वक्त क्यों लगा, यह कौन बताएगा? उसमें सम्राट जार्ज पंचम का चेहरा-मोहरा कुछ इस तरह से दिखाया गया था कि मानो वे दिल्ली पर पैनी नजर रख रहे हों.