नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार ने जापान में रखी अस्थियों की DNA टेस्ट कराने की मांग की
NDTV India
नेताजी के पोते सूर्य कुमार बोस (Surya Kumar Bose) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर नए सिरे से अधिकारियों से रेंकोजी मंदिर (Renkoji Temple) में रखी अस्थियों की डीएनए जांच कराने की मांग की ताकि उनके ‘लापता’ होने को लेकर उत्पन्न विवाद को हमेशा के लिए समाप्त किया जा सके.
स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Freedom Fighter Netaji Subhash Chandra Bose) को लापता हुए सात दशक बीत चुके हैं. वह वर्ष 1945 में लापता हुए थे और कई इतिहासकारों का मानना है कि उनकी मृत्यु विमान दुर्घटना (Plane crash) में हो गई थी. हालांकि, जापान के मंदिर में रखी उनकी तथाकथित अस्थियों को डीएनए जांच (DNA Probe) के लिए भारत लाने की मांग अब तक पूरी नहीं हुई है. नेताजी के पोते सूर्य कुमार बोस (Surya Kumar Bose) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर नए सिरे से अधिकारियों से रेंकोजी मंदिर (Renkoji Temple) में रखी अस्थियों की डीएनए जांच कराने की मांग की ताकि उनके ‘लापता' होने को लेकर उत्पन्न विवाद को हमेशा के लिए समाप्त किया जा सके.More Related News