
नेतन्याहू हो सकते हैं बाहर, इजरायल में नई सरकार जल्द संभव: रिपोर्ट
The Quint
israel new government: बेंजामिन नेतन्याहू 12 साल बाद सत्ता से बाहर हो सकते हैं क्योंकि नफ्ताली बेनेट और यैर लैपिड जल्द सरकार बना सकते हैं, report suggests benjamin netanyahu can be ousted soon as naftali benett and yair lapid can form government
इजरायल-हमास सीजफायर के बाद ऐसा लग रहा था कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का राजनीतिक भविष्य कुछ समय के लिए सुरक्षित हो गया है. लेकिन खबरों के मुताबिक नेतन्याहू की जल्द छुट्टी हो सकती है. यामीना पार्टी के नफ्ताली बेनेट और येश अतिद के यैर लैपिड सत्ता-साझेदारी में इजरायल की नई सरकार बना सकते हैं.Axios ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट किया है कि बेनेट 30 मई तक सरकार बनाने का ऐलान कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो 12 साल बाद नेतन्याहू सत्ता से बाहर हो जाएंगे.इस साल इजरायल में चुनाव हुए थे और नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती थीं. हालांकि, नेतन्याहू को गठबंधन की जरूरत थी जो वो जुटा नहीं पाए. इसके बाद राष्ट्रपति ने दूसरी सबसे बड़ी पार्टी येश अतिद के यैर लैपिड को सरकार बनाने का मौका दिया था. पिछले कुछ दिनों में क्या हुआ?खबरें थीं कि 10 मई को लैपिड और बेनेट राष्ट्रपति से मिलकर बताने वाले थे कि वो नई सरकार बनाने में सक्षम हैं. लेकिन उसी शाम गाजा से हमास के रॉकेट अटैक शुरू हो गए और फिर 11 दिन तक खूनी संघर्ष चलता रहा.अगर उस दिन रॉकेट हमला नहीं होता तो शायद नेतन्याहू की सरकार गिर गई होती. ऐसा कहा जा रहा था कि संघर्ष से नेतन्याहू को सियासी जीवनदान मिल गया है. लेकिन Axios की रिपोर्ट कहती है कि 27 मई को बेनेट ने लैपिड से मुलाकात की और सूत्रों के मुताबिक दोनों सत्ता-साझेदारी के फॉर्मूले से सरकार बनाने पर राजी हुए. हालांकि, रिपोर्ट का कहना है कि बेनेट 30 मई को अपनी पार्टी के सभी सांसदों से मुलाकात करने के बाद ही कोई ऐलान करेंगे.आगे क्या होगा?अगर इजरायल में नई सरकार बनती है तो ये अभी तक का सबसे बड़ा गठबंधन होगा. इसमें अलग-अलग विचारधारा वाली पार्टी मौजूद होंगी.साथ ही नई सरकार इजरायल का राजनीतिक संकट भी खत्म कर सकती है. देश में 2 सालों में चार चुनाव हो चुके हैं. लैपिड के पास 2 जून तक का समय है. अगर वो और बेनेट सरकार नहीं बनाते हैं तो पांचवा चुनाव हो सकता है. इस सरकार में पहले दो साल बेनेट प्रधानमंत्री रहेंगे और फिर वो ये जिमेदारी लैपिड को दे देंगे....More Related News