
'नेट्रियम' न्यूक्लियर प्लांट क्या है जो बिल गेट्स-वॉरेन बफ़ेट बनाने वाले हैं?
BBC
इस न्यूक्लियर प्लांट से क्या फ़ायदा होगा, जिसे बिल गेट्स और वारेन बफ़ेट मिलकर बना रहे हैं
"ऊर्जा के क्षेत्र में ये एक अहम मोड़ है" - माइक्रोसॉफ़्ट के संस्थापक बिल गेट्स जब इस हफ़्ते ऊर्जा से जुड़े अपने नए पायलट प्रॉजेक्ट 'नेट्रियम' के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्होंने प्रॉजेक्ट का परिचय इन्हीं शब्दों के साथ दिया. गेट्स ने एक नए क़िस्म के अपने इस न्यूक्लियर पावर प्लांट को 'नेट्रियम' नाम दिया है. इसका पेटेंट कराया जा चुका है. बिल गेट्स इस प्रॉजेक्ट पर वॉरेन बफ़ेट के साथ काम कर रहे हैं जो इसमें करोड़ों का निवेश कर रहे हैं. ये प्लांट अमेरिका के व्योमिंग राज्य में बनाया जाएगा जो अमेरिका का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक है. ये गेट्स के जलवायु परिवर्तन के ख़िलाफ़ लड़ाई और बार-बार इस्तेमाल की जा सकने वाली (नवीकरणीय) ऊर्जा को बढ़ावा देने के लक्ष्य का एक हिस्सा है. परमाणु ऊर्जा और नवीकरणीय उर्जा भले विरोधाभासी बातें लगें, लेकिन कुछ क्षेत्रों में इन छोटे और अडवांस रिऐक्टर्स को ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन घटाने और हवा-सौर ऊर्जा की कमी के दौरान बिजली की आपूर्ति करने में अहम तकनीक मानते हैं. ये परंपरागत ईंधनों से इतर अलग-अलग ईंधनों पर चलते हैं.More Related News