नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा बार देखी गई है ये वेब सीरीज, कहीं आपने तो नहीं की कोई मिस
ABP News
ओटीटी (OTT) का जब से ज्यादा बज बना है तब से दर्शकों का वेब सीरीज (Web Series) की तरफ ज्यादा ध्यान बढ़ा है. ऐसे में नेटफ्लिक्स (Netflix) की कई ऐसी वेब सीरीज (Web Series) हैं जिन्हें खूब पसंद किया गया.
कोरोना (Corona) काल से ही ओटीटी (OTT) का क्रेज दर्शकों में ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि इसके जरिए दर्शक कहीं भी कभी भी अपने पसंद के कॉन्टेंट को देख सकते हैं. ऐसे में अगर हम वेब सीरीज की बात करें तो दर्शकों ने मनी हाइस्ट (Money Heist) को खूब प्यार दिया था. इस सीरीज का हर किरदार अपने आप में ही बेहद खास था. मनी हाइस्ट का असली नाम ला कासा डी पैपेल है. ये एक स्पेनिश वेब सीरीज (Web Series) है. इस सीरीज की फैन फॉलोइंग भारत में भी खूब देखने को मिली है. हालांकि मनी हाइस्ट (Money Heist) ही एक ऐसी वेब सीरीज नहीं है जिसने लोगों के दिलों में जगह बनाई हो. नेटफ्लिक्स (Netflix) पर और भी कई वेब सीरीज मौजूद हैं जो हिट रही हैं.
सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)