
नेटफ्लिक्स पर राधिका आप्टे का नया धमाल, 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' का फर्स्ट लुक रिलीज
NDTV India
राधिका आप्टे (Radhika Apte) ने अपने ट्विट एकाउंट पर नेटफ्लिक्स फिल्म (Netflix Film) का ऐलान करते हुए लिखा है, यह रेडफ्लिक्स (Radflix) है और फिर से थ्रिल टाइम है! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं फिर से नेटफ्लिक्स पर नजर आऊंगी...
सिनेमाघरों पर बेशक नई फिल्मों का दौर लौटने में अभी कुछ समय है. लेकिन OTT प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों की बहार है. नेटफ्लिक्स के पसंदीदा कलाकार राधिका आप्टे (Radhika Apte) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) एक बार फिर एक नई फिल्म के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए आ रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग (Monica, O My Darling)' है. फिल्म का थ्रिलर बताया जा रहा है. इस तरह नेटफ्लिक्स पर राधिका आप्टे की एक और धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.More Related News