![नेटफ्लिक्स की 7 सीरीज जो मजबूती से पेश करती हैं LGBTQ किरदारों को](https://c.ndtvimg.com/2021-06/nv8jmrao_netflix_625x300_17_June_21.jpg)
नेटफ्लिक्स की 7 सीरीज जो मजबूती से पेश करती हैं LGBTQ किरदारों को
NDTV India
नेटफ्लिक्स ने दर्शकों के लिए कई शानदार सीरीज बनाई हैं. उनमें से बेहतरीन 7 वेबसीरीज के बारे में आपको बताते हैं.
समय के बदलते चलन के साथ फिल्मों को देखने का चलन भी बदल गया है. जहां पहले लोग थिएटर में फिल्में देखने जाते थे. वहीं आज दर्शकों को यह सभी सुविधाएं घर पर मौजूद हैं. इसी के साथ फिल्मों के अलावा वेब सीरीज का दौर आ चुका है. यह वेब सीरीज हमारे जीवन के आस पास की घटनाओं पर आधारित होती है, तो कई मनोरंजन के तौर पर बनाई जाती हैं. हम आपको नेटफ्लिक्स की कुछ ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें LGBTQ किरदारों को बहुत ही सशक्त और मजबूती के साथ पेश किया गया है.More Related News