नेटफ्लिक्स की फिल्म 'थार' में पापा अनिल कपूर से टकराएंगे हर्षवर्धन कपूर, जल्द होगी रिलीज़
ABP News
फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपनी रिवेंज-थ्रिलर फिल्म का ऐलान कर दिया है जिसका नाम है 'थार' (Thar). नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म के कुछ सीन्स शेयर किए हैं.
फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपनी रिवेंज-थ्रिलर फिल्म का ऐलान कर दिया है जिसका नाम है 'थार' (Thar). नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म के कुछ सीन्स शेयर किए हैं जिनमें उसकी स्टार कास्ट की झलक नज़र आ रही है. पहली तस्वीर में अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर दिखाई दे रहे हैं जो काफी बिखरे हाल में हैं. दूसरी फोटो में फातिमा सना शेख नज़र आ रही हैं किसी गांव की छोरी जैसे गेटअप में हैं और रेगिस्तान के बीचों बीच खड़ी हैं.
तीसरी फोटो मैं हैं अनिल कपूर किसी बस से उतरते दिख रहे हैं. इसके बाद बाकी की फोटोज़ में भी इन स्टार्स के सीन की कुछ झलक दिखाई गई है. इनके अलावा फिल्म में सतीश कौशिक भी लीड रोल में नज़र आएंगे. पोस्टर की मानें तो 'थार' में अनिल कपूर और सतीश कौशिक पुलिस वाले के किरदार में दिखाई देंगे. पोस्टर देखकर एक बात का अंदाज़ा लग रहा है कि इस में पापा-बेटे यानी अनिल कपूर और हर्षवर्धन एक दूसरे से टकराते दिखाई देंगे. फिल्म रिलीज़ कब होगी, पोस्टर में इसकी जानकारी नहीं दी गई है बस इस बात का ऐलान ज़रूर कर दिया गया है कि इसे जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा. इसका निर्दशन निर्देशन राज सिंह चौधरी कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण अनिल कपूर फिल्म कम्पनी ने किया है. फिल्म में हर्षवर्धन और फातिमा पहले बार एक पेयर के रूप में साथ नज़र आने वाले हैं.