नूर मुक़द्दम के क़त्ल की दास्तान जिससे दहल गया है पाकिस्तान
BBC
एक पूर्व राजनयिक की बेटी की बेरहम हत्या ने पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पाकिस्तान में हर दिन महिलाओं के खिलाफ अपराधों की ख़बरें आती रहती हैं, लेकिन नूर मुक़द्दम की जिस तरह से नृशंसा हत्या की गई, उसने पाकिस्तानी समाज के दिलो-दिमाग़ को झिंझोड़ कर रख दिया है. पाकिस्तानियों को हिला कर रख देने वाला अपराध का ऐसा वाक़या इससे पहले शायद ही कभी सामने आया था. नूर मुक़द्दम के संदिग्ध हत्यारे पर आरोप है कि उसने उन्हें गला रेत कर मार डाला. यह भी कहा जा रहा है कि हत्यारा उनका पारिवारिक मित्र था और उसे वह बचपन से जानती थीं. 27 साल की नूर पाकिस्तान के एक पूर्व राजनयिक शौक़त मुक़द्दम कि बेटी थीं. 20 जुलाई को राजधानी इस्लामाबाद के पॉश F-7 इलाके के कोहसार पुलिस थाने में एक स्थानीय शख़्स का फ़ोन आया. उस शख्स ने पुलिस को वारदात और घटनास्थल के बारे में बताया. जब पुलिस वहां पहुंची तो उसने पाया कि कुछ लोगों ने संदिग्ध ज़ाहिर ज़ाकिर जाफ़र को रस्सियों से बांध रखा है. इस संदिग्ध आरोपी ने नूर की हत्या करने के बाद इन लोगों पर भी हमला किया था. नूर के पिता शौकत मुक़द्दम और उनकी पत्नी की शिकायत पर जो एफ़आईआर दर्ज की गई है, उसके मुताबिक उन्होंने 19 जुलाई की शाम से ही अपनी बेटी को गायब पाया. ईद की ख़रीदारी कर घर लौटने पर उन्होंने पाया कि नूर कहीं नहीं है. मुक़द्दम और उनकी पत्नी ने नूर को फ़ोन मिलाया, लेकिन वह स्विच ऑफ़ जा रहा था. थोड़ी देर बाद नूर ने अपने माता-पिता को फ़ोन कर बताया कि वह अपने कुछ दोस्तों के साथ लाहौर जा रही है और एक-दो दिन में लौट आएगी. नूर के पिता के मुताबिक अगले दिन दोपहर को उन्हें संदिग्ध ज़ाहिर ज़ाकिर जाफ़र ने फ़ोन किया. ज़ाहिर के परिवार को शौक़त काफ़ी पहले से जानते थे. ज़ाहिर ने नूर के पिता को कहा कि उनकी बेटी उसके साथ नहीं है.More Related News