नूपुर शर्मा बीजेपी से निलंबित, पैग़ंबर पर दिए बयान का भारत, पाकिस्तान, सऊदी अरब तक हुआ था विरोध
BBC
भारत, पाकिस्तान से होता हुआ जब विरोध सऊदी अरब और मध्य पूर्व के देशों तक पहुंचा तो बीजेपी ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निलंबित कर दिया.
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के पैगंबर मुहम्मद पर दिए गए बयान पर विरोध भारत, पाकिस्तान होते हुए अब सऊदी अरब पहुंच गया और इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि बीजेपी ने अपने दोनों प्रवक्ताओं को रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया.
सऊदी अरब में मुस्लिम वर्ग के एक बड़े तबके ने इसे पैगंबर मोहम्मद पर हमले के तौर पर देखा और हज़ारों की संख्या में वहां के लोग सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं. साथ ही लोग वहां के लोग भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ भी गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं.
#Stopinsulting_ProphetMuhammad सऊदी अरब में नंबर-1 सोशल ट्रेंड चल रहा है. अरब के लोग वहां हिंदुस्तानी समानों के बहिष्कार का अभियान चला रहे हैं.
दरअसल बीते महीने नूपुर शर्मा ने टाइम्स नाउ के एक पैनल में हिस्सा लिया था. जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा की जा रही थी.