नूंह हिंसा में घिरे AAP लीडर जावेद अहमद, बजरंग दल नेता प्रदीप शर्मा की हत्या में मुख्य आरोपी, पार्टी ने बताया- झूठी है FIR
AajTak
हरियाणा आम आदमी पार्टी के नेता और AAP माइनोरिटी सेल अध्यक्ष जावेद अहमद पर हरियाणा में FIR दर्ज की गई है. इस मामले में उन्हें बजरंग दल के नेता प्रदीप कुमार की हत्या का मुख्य आरोपी बनाया गया है. इस केस में पुलिस उनसे दो बार पूछताछ भी कर चुकी है.
हरियाणा के नूंह-मेवात में हिंसा के दौरान हुई बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता जावेद अहमद घिरते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने हत्या के इस मामले में हरियाणा AAP माइनोरिटी सेल अध्यक्ष जावेद अहमद को मुख्य आरोपी बनाया है. इतना ही नहीं उनसे पूछताछ भी हो चुकी है. हालांकि, AAP नेता ने खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताया है.
...तो ऐसे हुई प्रदीप की हत्या!
सोहना के निरंकारी चौक पर 31 जुलाई को बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार की हत्या हुई थी. इस मामले में 2 अगस्त को केस दर्ज हुआ था. घटना के वक्त प्रदीप के साथ उनका दोस्त पवन कुमार भी था. एफआईआर के मुताबिक नूंह के नलहड मंदिर से रेस्क्यू कराने के बाद उन्हें नूंह पुलिस लाइन लाया गया. वहां से रात 10:30 बजे वो अपनी तीन गाड़ियों में घर के लिए निकले. उन्हें एक पुलिस वैन एस्कॉर्ट कर रही थी. सोहना के पास पुलिस वैन के पुलिसकर्मी यह कहते हुए चले गए की आगे रूट क्लीयर है.
पुलिसकर्मियों के जाते ही एक स्कॉर्पियो कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. इसके बाद केएमपी एक्सप्रेस टोल प्लाजा के पास उनकी गाड़ी को कार ने ओवरटेक करके रुकवा लिया. पवन के मुताबिक भीड़ में मौजूद जावेद अहमद ने कहा की इन्हें मार दो बाकी मैं देख लूंगा. इसके बाद भीड़ ने दोनों को कार से निकालकर बुरी तरह पीटा. पवन को तो पुलिस वहां से निकालकर ले गई, लेकिन प्रदीप नहीं निकल सका. उसके सिर पर लोगों ने रॉड से हमला किया था. बाद में प्रदीप की दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई. पवन ने एफआईआर में लिखाया है कि वह जावेद अहमद को अच्छी तरह पहचानता है. उन्हें सोहना पर भी 200 लोगों की भीड़ मिली, जिसे जावेद अहमद लीड कर रहा था.
इधर, कांग्रेस विधायक के खिलाफ ज्ञापन
AAP नेता जावेद अहमद के अलावा कांग्रेस नेता मामन खान का नाम भी नूंह हिंसा में सामने आ रहा है. इसके बाद गुरुग्राम महापंचायत में सरपंज एसोसिएशन ने दोनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एकत्रित हुए लोगों ने कांग्रेस विधायक मामन खान की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की. 45 गांवों के सरपंचों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन दिया है.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.