
नुसरत ने अलगाव की खबरों के बीच दिया बड़ा बयान, बोलीं- जब निखिल से शादी 'वैध' नहीं तो फिर तलाक कैसा
ABP News
कारोबारी निखिल जैन से जून 2019 में नुसरत जहां की शादी हुई थी. नुसरत जहां ने एक बयान जारी कर कहा कि हम काफी पहले एक दूसरे से अलग हो गए थे.
तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने अपनी शादी को लेकर बुधवार को बड़ा बयान दिया. पति से अलगाव की खबरों के बीच नुसरत ने कहा कि कारोबारी निखिल जैन के साथ उनकी शादी वैध नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी शादी तुर्की के कानून के मुताबिक हुई जो कि भारत में वैध नहीं है. नुसरत ने आगे कहा कि अंतर-धार्मिक शादी के लिए स्पेशल मैरिज एक्ट की वैधता जरूरी है, जो इस मामले में नहीं हुआ. ऐसे में जब शादी वैध नहीं है तो फिर तलाक का सवाल ही नहीं उठता है. कारोबारी निखिल जैन से जून 2019 में नुसरत जहां की शादी हुई थी. नुसरत ने एक बयान जारी कर कहा बुधवार को कहा कि हम काफी पहले एक दूसरे से अलग हो गए थे.More Related News