
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को शादी के बाद बधाइयों के साथ मिली ढेर सारी ट्रोलिंग, देते थे एक्ट्रेस को मरने की बद्दुआ
ABP News
रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) में नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) हिस्सा लेने वाले हैं. दोनों बीते साल ही शादी के बंधन में बंधे हैं.
रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस शो में कई सारे सेलेब्स हिस्सा लेने वाले हैं. तीन जोड़ियों के प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. जिसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)-विक्की जैन (vicky Jain), भाग्यश्री (Bhagyashree) और हिमालय दासानी (Himalaya Dasani) और नील भट्ट (Neil Bhatt)-ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) शामिल हैं. फैंस के बीच एक्साइटमेंट लेवल बढ़ाए रखने के लिए चैनल ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है. नए शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें गुम है किसी के प्यार में के लीड एक्टर्स नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा अपनी कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं कि कैसे शादी के बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
वीडियो में नील और ऐश्वर्या होस्ट मनीष पॉल को अपनी स्टोरी बताते नजर आ रहे हैं. नील ने बताया कि शादी के बाद उन्हें फैंस का ढेर सारा प्यार मिला लेकन एक सेक्शन है जिसने उन्हें बहुत बुरा भला कहा है.जिसकी वजह से वह काफी परेशान हो गए थे.