
नीलामी में मिली बड़ी रकम से मेरा ध्यान भंग नहीं हुआ, शाहरुख खान बोले
NDTV India
IPL 2021: शाहरुख ने कहा,‘जब नीलामी में मेरा नाम आया तो मैं काफी नर्वस था. मैं खुशी से फूला नहीं समा रहा था. बस में मेरे साथी, खासकर कप्तान दिनेश कार्तिक बहुत खुश थे.’ तमिलनाडु टीम के साथ विजय हजारे ट्रॉफी के लिये इन दिनों इंदौर में मौजूद 25 वर्ष के शाहरुख ने कहा,‘मैं टेनिस गेंद से स्कूल में क्रिकेट खेलता था.
सिनेमा के ‘किंग खान' की तरह उनके हमनाम क्रिकेटर शाहरुख खान को भी कामयाबी रातों-रात नहीं मिली बल्कि चेन्नई के वेलाचेरी इलाके में रहने वाले रजनीकांत के इस प्रशंसक ने इसके लिये काफी मेहनत की है और इसका फल उन्हें आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ 5. 25 करोड़ रुपये के करार के रूप में मिला. एम शाहरुख खान बचपन से ही क्रिकेट और सिनेमा के दीवाने हैं. चमड़े के व्यापारी उनके पिता मसूद और उनकी मां लुबना ने उनके सपने पूरे करने में काफी मदद की, लेकिन नीलामी में एक समय ऐसा भी आया, जब शाहरुख खान खबर सुनते ही निराश हो गए और टीवी पर देख रहे नीलामी को बीच में ही छोड़कर डिनर करने चले गए.More Related News