नीरव मोदी और विजय माल्या को भारत को सौंपने पर क्या बोले ब्रिटेन के पीएम? जानिए आर्थिक अपराधियों से जुड़ी ये बड़ी खबर
ABP News
जॉनसन की यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत पर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत विभिन्न स्तरों पर यूके के साथ आर्थिक भगोड़ों के मामले को उठा रहा है.
आर्थिक अपराध के मामलों में भगोड़ों को न्याय के कटघरे में लाने के मुद्दे पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारतीय नेताओं के साथ बातचीत की. सरकार की तरफ से कहा गया कि इन अपराधियों का प्रत्यर्पण हमारी उच्च प्राथमिकता है. इन्हें न्याय प्रणाली का सामना करने के लिए वापस लाने की जरूरत है. जॉनसन की यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत पर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि भारत विभिन्न स्तरों पर यूके के साथ आर्थिक भगोड़ों के मामले को उठा रहा है.
श्रृंगला ने कहा, "हमारा उद्देश्य उन आर्थिक भगोड़ों को लाना है, जो भारत में वांछित हैं और देश में न्याय प्रणाली का सामना कर रहे हैं. आज की बातचीत में यह मामला सामने आया." उन्होंने कहा की भारत की तरफ से यह बताया गया कि यह एक उच्च प्राथमिकता है. आर्थिक अपराधी जो यूके में हैं उन्हें हमारी न्याय प्रणाली के नजरिए से भारत में वापस लाने की जरूरत है." उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जॉनसन ने उठाए गए बिंदु पर ध्यान दिया और संकेत दिया कि वह इस संबंध में भारतीय चिंताओं के प्रति बहुत संवेदनशील हैं और देखेंगे कि वह क्या कर सकते हैं.