
नीरज ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास, बजरंग ने कुश्ती में जीता कांस्य
The Wire
स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने भारत को ओलंपिक ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में अब तक का पहला पदक दिलाकर नया इतिहास रचा है. एथलेटिक्स में पिछले 100 वर्षों से अधिक समय में भारत का यह पहला ओलंपिक पदक है. नीरज भारत की तरफ से व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. वर्तमान ओलंपिक खेलों में भारत का यह सातवां पदक है, जो कि रिकॉर्ड है. इससे पहले भारत ने लंदन ओलंपिक 2012 में छह पदक जीते थे.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण और कुश्ती में बजरंग पूनिया के कांस्य पदक जीतने के बाद ट्विटर पर बधाई दी और उनकी प्रशंसा के पुल बांधे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत. आपके भाला फेंक में स्वर्ण पदक ने नए आयाम स्थापित किए और इतिहास रच दिया है. आपने अपने पहले ही ओलंपिक में भारत को ट्रैक एवं फील्ड में पहला पदक दिलाया. आपकी उपलब्धि हमारे देश के युवाओं को प्रेरित करेगी. भारत उत्साहित है. बहुत बहुत बधाई.’ बजरंग पूनिया की जीत पर राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘भारतीय कुश्ती के लिए एक खास पल. बजरंग पूनिया को टोक्यो 2020 में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. आपने वर्षों से अथक प्रयासों, निरंतरता और मेहनत के साथ खुद को एक उत्कृष्ट पहलवान के रूप में स्थापित किया है. आपकी सफलता की खुशी को हर भारतीय साझा कर रहा है.’ उपराष्ट्रपति सचिवालय ने एम. वेंकैया नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘अद्भुत प्रदर्शन. टोक्यो ओलंपिक की भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई. आपने ट्रैक एंड फील्ड खेलों में पहला स्वर्ण पदक जीत कर, देश को गौरवान्वित किया है. पूरा देश आज आपकी सफलता पर गर्व कर रहा है. भावी सफलताओं के लिए शुभकामनाएं.’More Related News