नीरज चोपड़ा ने माता-पिता का एक और सपना किया पूरा,प्लेन में कराया सफर
The Quint
Gold Medalist Neeraj Chopra नीरज चोपड़ा ने तोक्यो में जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था Neeraj Chopra won the gold medal for India in the javelin throw event in Tokyo.
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का एक और सपना पूरा हो गया. उन्होंने पहली बार अपने माता-पिता को हवाई यात्रा कराई. तोक्यो ओलिंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रचने वाले नीरज ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुएं इसकी जानकारी दी. फोटोज में नीरज अपने माता-पिता के साथ फ्लाइट में बैठकर बेहद खुश दिखाई दे रहें हैं. नीरज ने इमोशनल फोटोज शेयर करते हुए लिखा ' आज जिंदगी का एक सपना पूरा हुआ जब अपने मां - पापा को पहली बार फ्लाइट पर बैठा पाया. सभी की दुआ और आशिर्वाद के लिए हमेशा आभारी रहूंगा.'इससे पहले नीरज ने इस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था ' सबसे पहले, मैं टोक्यो से वापस आने के बाद से मिले प्यार और स्नेह के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं ईमानदारी से देश भर से और बाहर से मिले समर्थन से अभिभूत हूं और आप सभी का आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी है.'ADVERTISEMENTआपको बता दें, भारतीय आर्मीं में ऑफिसर नीरज चोपड़ा ने तोक्यो में जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. और भारत की तरफ से ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले महज दूसरे ही खिलाड़ी हैं. उनसे पहले पहले 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों में निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड मेडल जीता था.ADVERTISEMENT...More Related News