![नीरज चोपड़ा को इस मोटी इनामी रकम पर नहीं देना होगा इन्कम टैक्स लेकिन...](https://c.ndtvimg.com/2021-08/3urg2ps8_neeraj-chopra-ndtv_625x300_10_August_21.jpg)
नीरज चोपड़ा को इस मोटी इनामी रकम पर नहीं देना होगा इन्कम टैक्स लेकिन...
NDTV India
एक वर्ग अब यह भी चर्चा कर रहा है कि क्या नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के लिए घोषित हुयी इनामी रकम पर उन्हें टैक्स देना पड़ेगा या इस एथलीट को यह तमाम बड़ी रकम टैक्स छूट के साथ मिलेगी. यह एक स्वाभाविक चर्चा है.
पिछले दिनों टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic 2020) में स्वर्ण पदक जीतकर करोड़ों भारतीयों को गौरवान्वित करने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) नगद इनाम की बरसात का सिलसिा जारी है. अभी तक अलग-अलग संस्थानों और समूह ने नीरज के लिए करोड़ों रुपये का ऐलान कर चुके हैं. और वास्तव में सिलसिला अभी यहीं ही थमने नहीं जा रहा. इस तरह की कई खबरें आपको आने वाले समय में मिलती रहेंगी. बहरहाल, एक वर्ग अब यह भी चर्चा कर रहा है कि क्या नीरज चोपड़ा के लिए घोषित हुयी इनामी रकम पर उन्हें टैक्स देना पड़ेगा या इस एथलीट को यह तमाम बड़ी रकम टैक्स छूट के साथ मिलेगी. यह एक स्वाभाविक चर्चा है. हम आपको इसके बारे में बताएंगे, उससे पहले आप एक बार फिर से जान लीजिए कि चोपड़ा को कितना पैसा मिलने का अभी तक ऐलान हो चुकी है.More Related News