नीरज चोपड़ा के पूर्व कोच को AFI ने किया बर्खास्त, जून में फेडरेशन और SAI के काम करने के तरीकों पर उठाए थे सवाल
ABP News
एएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने बताया कि फेडरेशन उनके प्रदर्शन से खुश नहीं था. 2018 के एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ खेलों में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था. उस दौरान उवे हान ही उनके कोच थे.
टोक्यो ओलंपिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के पूर्व कोच और जेवलीन थ्रो में जर्मनी के महान खिलाड़ी उवे हान (Uwe Hohn) को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. एथलेटिक्स फेडरेशन ओफ इंडिया (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि, फेडरेशन उनके प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. हालांकि हान की बर्ख़ास्तगी को इस साल जून में दिए गए उनके बयान से जोड़ा जा रहा है. जर्मन कोच ने उस समय एएफआई और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) कि सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी. एएफआई ने कहा है कि वो जल्द ही दो नए नेशनल कोचों की नियुक्ति करने जा रहा है. बता दे कि 2018 के एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ खेलों में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था. उस दौरान उवे हान ही उनके कोच थें. एएफआई ने 2017 में उवे हान की भारत के जेवलीन थ्रो के कोच के तौर पर नियुक्ति की थी. टोक्यो ओलंपिक के दौरान हान भारत की जेवलीन थ्रो टीम के नेशनल कोच थें. जबकि जर्मनी के ही बायोमैकेनिकल एक्सपर्ट क्लॉस बार्टोनीज ओलंपिक में नीरज के कोच थें. बार्टोनीज अपने पद पर बनें रहेंगे.More Related News