![नीरज चोपड़ा के इंटरव्यू में आरजे का डांस, बोलीं- ज़्यादा तो नहीं छेड़ दिया?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/139E7/production/_120195308_gettyimages-1234605988.jpg)
नीरज चोपड़ा के इंटरव्यू में आरजे का डांस, बोलीं- ज़्यादा तो नहीं छेड़ दिया?
BBC
नीरज चोपड़ा चुपचाप ये डांस देख रहे हैं और कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं लग रहे हैं. इस वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और #Malishka ट्रेंड करने लगा है.
'उड़ें जब-जब ज़ुल्फ़ें तेरी, कवारियों का दिल मचले, और जिंद मेरिए...' रेड एफ़एम के दफ़्तर में एक तरफ़ इस गाने पर कुछ लड़कियां डांस कर रही हैं और दूसरी तरफ टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारतीय जेवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का ज़ूम पर इंटरव्यू होने वाला है. नीरज चोपड़ा चुपचाप ये डांस देख रहे हैं और कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं लग रहे हैं. इस वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है और #Malishka ट्रेंड करने लगा है. रेड एफ़एम मुंबई पर नीरज चोपड़ा का इंटरव्यू लेने के तरीक़े पर लोग सवाल उठा रहे हैं. इस इंटरव्यू में रेडियो जॉकी (आरजे) मलिष्का मेंडोंसा के व्यवहार, उनके इस्तेमाल किए गए कुछ शब्दों और नीरज चोपड़ा के लिए बनी असहज स्थिति को लेकर आपत्ति जताई जा रही है. आरजे मलिष्का ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो और उनकी कुछ सहकर्मी नीरज चोपड़ा के इंटरव्यू से पहले हाथ में गुलाब के फूल लिए डांस करती हुई दिख रही हैं. उनके सामने रखे लैपटॉप पर एक स्क्रीन में नीरज चोपड़ा दिख रहे हैं और दूसरी स्क्रीन पर आरजे का डांस.More Related News