नीरज चोपड़ा का एक और कमाल, फिनलैंड में जीता गोल्ड, 86.69 मीटर दूर फेंका भाला
AajTak
नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में जारी गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीरज ने पहली थ्रो ही 86.69 मीटर दूरी पर भाला फेंका और सोना जीतने के लिए ये काफी रहा.
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. फिनलैंड में चल रहे कुओर्ताने गेम्स में नीरज चोपड़ा ने शनिवार को गोल्ड मेडल जीत लिया है. नीरज चोपड़ा ने यहां पर रिकॉर्ड 86.69 मीटर दूर भाला फेंका और उनकी बराबरी कोई नहीं कर पाया. अभी पिछले दिनों ही नीरज चोपड़ा ने नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.