
नीना गुप्ता ने बिना शादी के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी मसाबा दिया था जन्म, अब किया प्यार का इजहार
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड्स के साथ अपने रिश्ते को याद किया है. उन्होंने बताया कि वह कभी भी किसी महिला को सिंगल मां बनने की सलाह नहीं दूंगी. क्योंकि इससे बच्चे को अकेलापन होता है.
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना हर एक्ट्रेस का सपना होता है, लेकिन कई बार स्टारडम के साथ निगेटिव खबरें भी सामने आती हैं. एक ऐसा ही समय नीना गुप्ता के लिए था 80-90 का दशक. नीना गुप्ता ने साल 1989 में बेटी मसाबा गुप्ता को जन्म दिया था. मसाबा नीना और वेस्ट इंडीज़ के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं. हालांकि नीना ने अकेले की मसाबा को पाला. नीना गुप्ता कई बार इसको लेकर खुलकर बात कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू में बताया था कि बिना शादी के मसाबा गुप्ता को जन्म देना उनके लिए कितना मुश्किल था, समाज में ही नहीं बल्कि घर में भी उन्हें इसका विरोध झेलना पड़ा था. बावजूद इन सबके नीना ने मसाबा को जन्म दिया क्योंकि वह विवियन रिचर्ड्स से प्यार करती थीं. साल 2008 में नीना ने शादी कर ली थी, लेकिन तबतक मसाबा बहुत बड़ी हो गई थीं.More Related News