![नीतीश सरकार के नए आदेश पर विपक्ष हमलावर, पप्पू यादव ने कहा 'संभल जाइए', तेजस्वी ने भी ली चुटकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/6bced36dc8d31542e49dfe8d90422e3d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
नीतीश सरकार के नए आदेश पर विपक्ष हमलावर, पप्पू यादव ने कहा 'संभल जाइए', तेजस्वी ने भी ली चुटकी
ABP News
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ' बिहार एनडीए के सभी एमपी, जेडीयू-बीजेपी के मंत्री और एमएलए डर के मारे घरों में छिपे बैठे है. राजद के सभी विधायक और नेतागण कठिन समय में स्वयं जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.'
पटना: बिहार सरकार ने सूबे में लागू लॉकडाउन के बीच ये आदेश जारी किया है कि मंत्री क्षेत्र का परिभ्रमण नहीं करेंगे. अगर उन्हें किसी भी योजना के कार्यान्वयन के संबंध में जानकारी लेनी है या कोई समीक्षा करनी है तो वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करें. इस फैसले के पीछे सरकारी का ये मानना है कि मंत्रियों के क्षेत्र में घूमने से जनता पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. आम जनता ये सोच सकती है कि अगर मंत्री लॉकडाउन में घूम सकते हैं, तो हम भी बाहर घूम सकते हैं. विपक्ष ने साधा निशानाMore Related News